हरिद्वार,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में जांच की निगरानी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) की निगरानी अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी करेंगे। इससे पहले जांच की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बीएस वर्मा को दी गई थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपनी असमर्थता जताई। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी को बनाया जांच आयोग का अध्यक्ष,बेरोजगार संघ ने भी एसआईटी के अध्यक्ष को लेकर उठाए थे सवाल
,बेरोजगार संघ की सीबीआई जांच की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान,पेपर लीक मामले की होनी चाहिए सीबीआई जांच,सीएम पुष्कर सिंह धामी को युवाओं की भावना के अनुसार लेना चाहिए निर्णय, सांसद के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज, विपक्ष ने भी इस मांग को लेकर सरकार के खिलाफ किया था विरोध प्रदर्शन