उत्तराखंड,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आएंगे वही 20को पिथौरागढ़ जाएंगे

0
21

हरिद्वार,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे राजनाथ सिंह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु के प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री पालम एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से सीधे बरेली स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से एमआई-17 हेलीकाप्टर से पिथौरागढ़ के मूनाकोट हेलीपैड के लिये रवाना होंगे।

वे मूनाकोट विकासखंड के झौलखेत में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद रक्षामंत्री बरेली के रास्ते दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि देहरादून में पांचवें धाम सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा प्रदेश के शहीदों के पवित्र आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिए शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिये शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिये एक यात्रा को रवाना किया जा रहा है। रक्षामंत्री इसी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शहीद सैनिकों का गौरव बढ़ायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here