हरिद्वार, तीन नवंबर को राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए 20 स्कूलों में छुट्टी रहेगी। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती का जश्न शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को उत्तराखंड पहुंचेंगी। तीन नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को सैन्य धाम का लोकार्पण करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सेना के हेलिकॉप्टर से हरिद्वार जाएंगी।
पतंजलि विश्वविद्यालय बहादराबाद में दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगी। रात्रि विश्राम राष्ट्रपति निकेतन में होगा। सोमवार को राज्य स्थापाना दिवस के रजत जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र को 11 बजे संबोधित करेंगी। उसके बाद शाम को नैनीताल स्थित राजभवन में कार्यक्रम में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लैंडिंग के 10 मिनट पहले कैंब्रियन हॉल स्कूल से जीटीसी हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. साथ ही वाटिका तिराहा से जीटीसी हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को पोस्ट ऑफिस तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लैंडिंग के 10 मिनट पहले कैंट क्षेत्र से आकाश गंगा की ओर से आने वाले ट्रैफिक को पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जायेगा.राष्ट्रपति के लैंडिंग के बाद सर्किट हाउस तिराहा से राजभवन और सीएसडी तिराहा की ओर व दिलाराम चौक से कैंट रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा.राष्ट्रपति के प्रस्थान की तैयारी पर मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वेल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जायेगा. ट्रैफिक को साईं मंदिर से काठबंगला तिराहा होते हुए भेजा जायेगा. साथ ही दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तिराहा जाने वाले ट्रैफिक को बहल/बैनी बाजार चौक पर रोका जायेगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्थान की तैयारी होने पर धोरण पुल से ग्रेट वेल्यू जाने वाले ट्रैफिक को आईटी पार्क की ओर भेजा जायेगा. साथ ही ग्रेट वैल्यू पर कैनाल रोड से आने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पीछे रोका जायेगा.कालीदास रोड से कैंट जाने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पहले कालीदास रोड पर ही रोका जायेगा.3 नवंबर को वीवीआईपी प्रवास स्थल से विधानसभा तक डायवर्जन प्लान.राष्ट्रपति के प्रस्थान से पहले मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वेल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जायेगा. ट्रैफिक को साईं मंदिर से काठबंगला तिराहा होते हुए भेजा जायेगा. साथ ही ग्रेट वैल्यू से जाखन जाने वाले ट्रैफिक को कैनाल रोड होते हुए भेजा जायेगा.राष्ट्रपति के प्रस्थान की तैयारी पर बहल चौक से दिलाराम चौक जाने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पीछे बैरियर लगाकर रोका जायेगा. साथ ही सर्वे चौक से कोई भी ट्रैफिक बेनी बाजार की ओर नहीं जायेगा.राष्ट्रपति के प्रस्थान करने पर आराघर से ईसी रोड की ओर ट्रैफिक रोक दिया जायेगा. साथ ही फब्बारा चौक,इनकम टैक्स चौक और धर्मपुर चौक से भी आराघर चौक की ओर ट्रैफिक नहीं जायेगा.राष्ट्रपति के एनआईवीएच पास करने पर विधानसभा तिराहा से रिस्पना पुल की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा. रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी तिराहा और विधानसभा तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा. साथ ही नेहरू कॉलोनी तिराहा से फब्बारा चौक जाने वाले ट्रैफिक को धर्मपुर चौक की ओर भेजा जायेगा.राष्ट्रपति के एनआईवीएच पास करने पर बाईपास चौकी और डिफेन्स कालोनी की ओर से आने वाला ट्रैफिक मोहकमपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
3 नवंबर को वीवीआईपी प्रवास स्थल से जीटीसी हेलीपैड तक डायवर्जन प्लॉन
- राष्ट्रपति के प्रस्थान की तैयारी पर मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा. ट्रैफिक को सांई मन्दिर से काठ बंगला तिराहा होते हुए भेजा जाएगा. साथ ही दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तिराहा जाने वाले ट्रैफिक को दिलाराम, बहल और बैनीबाजार चौक पर रोका जायेगा.
- राष्ट्रपति के प्रस्थान की तैयारी होने पर धोरण पुल से ग्रेट वेल्यू जाने वाले ट्रैफिक को आईटी पार्क की ओर भेजा जायेगा. साथ ही ग्रेट वेल्यू पर कैनाल रोड से आने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पीछे रोका जायेगा.
- कालीदास रोड से कैंट जाने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पहले कालीदास रोड पर ही रोका जायेगा.
- राष्ट्रपति के प्रस्थान होने पर सर्किट हाउस तिराहा से राजभवन और सीएसडी तिराहा की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा. साथ ही दिलाराम चौक से हाथीबड़कला रोड की ओर भी ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा.
- राष्ट्रपति के प्रस्थान होने पर कैंब्रियन हाल स्कूल से जीटीसी हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. साथ ही वाटिका तिराहा से जीटीसी हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को पोस्ट आफिस तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
- राष्ट्रपति के टेक ऑफ के 10 मिनट पहले कैंट क्षेत्र से आकाश गंगा की ओर से आने वाले ट्रैफिक को पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जायेगा.
3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 तक भारी वाहनों के लिए नो-एन्ट्री प्लान
- नया गांव से आईएसबीटी से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन
- 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- आशारोडी से आईएसबीटी से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन.
- 3 नवंबर को सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- रानीपोखरी से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- नेपाली फार्म से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन 3 नवंबर को सुबह 07 बजे से रात 9 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.














