उत्तराखंड,विधानसभा भवन की दूसरी मंजिल पर बने कार्यालय में लगी आग, मचा हड़कंप,

0
7

हरिद्वार,उत्तराखंड विधानसभा के द्वितीय तल पर बने कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर चंद मिनटों में ही काबू पा लिया। आग से कार्यालय के पर्दे और अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है। एसएसपी अजय सिंह ने आग की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।करीब 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। आग से कार्यालय के पर्दे जल गए हैं। इसके साथ ही वहां अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है।एसएसपी ने बताया कि मामले में दमकल विभाग को विस्तृत जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। इसके बाद वहां पर जरुरी व्यवस्थाएं कर भविष्य की घटनाओं की आशंका को खत्म किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here