हरिद्वार, उत्तराखंड शिक्षा विभाग मे आज तबदला रेल शुरू हो गई है विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबदला किया गया है और कई जिला शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव भी किया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से तबादला सूची जारी हो गई है. जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है. राज्य के कुल 14 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई. शिक्षा विभाग में तीन जगहों पर नए जिला शिक्षा अधिकारी भेजे गए हैं. अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर नई तैनाती पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
मिलि जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग में तीन जगहों पर नए जिला शिक्षा अधिकारी भेजे गए हैं, इसमें अब तक उप राज्य परियोजना निदेशक के तौर पर काम देख रहे जितेंद्र सक्सेना को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा रुद्रप्रयाग भेजा गया है. इसी तरह बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा दलेल सिंह राजपूत को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है. उधर जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी देख रहे नागेंद्र बर्थवाल को अब नई सूची में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, डीईओ बेसिक पौड़ी गढ़वाल शिवपूजन सिंह को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल में संयुक्त सचिव, डीईओ बेसिक बागेश्ववर दलेल सिंह राजपूत को डीईओ माध्यमिक ऊधमसिंह नगर, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे बीईओ अतुल सेमवाल को अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है।
दिनेश सती को बागेश्वर, सत्य नारायण को कोटबाग नैनीताल, नरेश हल्दयानी को चंबा टिहरी गढ़वाल, सुदर्शन सिंह बिष्ट को खानपुर हरिद्वार, चंदन सिंह बिष्ट को चौखुटिया अल्मोड़ा, आकाश सारस्वत को बाजपुर ऊधमसिंह नगर, मंजू भारती को डोईवाला देहरादून का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
मुनस्यारी पिथौरागढ़ के खंड शिक्षाधिकारी विनोद सिंह मटूडा को गैरसैंण चमोली का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है। खिर्सू पौड़ी के उप शिक्षाधिकारी प्रेम लाल भारती को रायपुर देहरादून का उप शिक्षाधिकारी बनाया गया है।