उत्तराखंड,शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट

0
26

हरिद्वार,उत्तराखंड के चमोली जिले के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गये।10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेकोरोना महामारी के चलते इस साल 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हुई थी. उसके बावजूद यहां पर 10 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे. वहीं, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि भारी ठंड और विपरीत मौसम को देखते हुए ट्रस्ट ने 10 अक्तूबर को कपाट बंद करने का फैसला लिया है

वही हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया रविवार को सुबह 10 बजे सुखमनी पाठ के साथ शुरू हुई। इसके बाद 11 बजे से गुरुद्वारा में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक शबद कीर्तन के आयोजन के पश्चात 12 बजकर 50 मिनट पर यहां पंच प्यारों की अगुवाई और सेना की बैंड धुनों के साथ गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में विराजमान किया गया। इसके बाद हेमकुंड साहिब के कपाट पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। गुरुद्वारा परिसर में स्थित लक्ष्मण मंदिर में रविवार को विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के मुताबिक ठंड के मौसम को देखते हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट को बंद करने का फैसला लिया गया है। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के दौरान ट्रस्ट के प्रधान सरदार जनक सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार रविंदर सिंह समेत सेना के जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here