हरिद्वार, आज देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है की अब साप्ताहिक बंदी मे भी होटल रेस्टोरेंट वार और क्लब को खोलने की अनुमति दे दी है करोनो के समय साप्ताहिक बंदी मे ये सब बंद कर दिए थे लेकिन अब करोनो के असर कम होता देख ये निर्णय लिया गया है वही ये आदेश भी जारी किया है जो राज्य सरकार और भारत सरकार की करोनो गाइड लाईन के साथ चलना होगा ऐसा ना करने पर कड़ी करवाही की जाएगी होगी