उत्तराखंड,स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

0
7

हरिद्वार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 287 और नए डॉक्टर मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 287 पदों सीधी भर्ती के लिए राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 बैकलॉग के पद शामिल हैं।

चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों में अनारक्षित श्रेणी के कुल 141, अनुसूचित जाति 70, अनुसूचित जनजाति 11, अन्य पिछड़ा वर्ग 38, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 27 पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 से शुरू होगी आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष सुनिश्चित की है। चयन बोर्ड से चिकित्सकों के चयन के बाद उन्हें प्रदेश के दूरस्थ चिकित्सालयों में प्रथम तैनाती दी जाएगी।राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। इसी दिशा में सरकार लगातार चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर रही है। 287 नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी इसी प्रयास का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here