हरिद्वार, आज कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर बाद बगोली के समीप कार पर बोल्डर गिरने से देहरादून से उपचार कराकर लौट रही पति पत्नी की मौत हो गई जिसका पता चलते ही परिवार मे कोहराम मच गया घर में वृद्ध माता-पिता और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया
मिली जानकारी अनुसार कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक अल्टो कार देहरादून से कुलसारी मैटा जा रही थी। जिस पर अचानक एक भारी चट्टान कार पर गिर गईं जिसके नीचे दबने से पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही थाना कर्णप्रयाग के सीओ अमित कुमार एवं एसएसआइ देवेंद्र पंत पुलिस बल और आकस्मिक सेवा वाहन सहित मौके पर पहुंचे
कार के ऊपर पहाड़ी से विशाल चट्टान गिर गई। जिससे कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार कुलसारी क्षेत्र के मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
चट्टान बडी होने के कारण जेसीबी मशीन को बुलाया गया और स्थानीय लोगो की मदद से चट्टान को हटाया गया और दोनो के शव को बाहर निकाला गया सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कर्णप्रयाग पहुंच गए हैं। मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जबकि उनकी पत्नी सावित्री देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। बताया जा रहा है कि दोनों देहरादून अपने बच्चों के पास गए थे।