उत्तराखंड, अक्षय कुमार फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचेंगे देहरादून

0
41

हरिद्वार,दून में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनने वाली साउथ फिल्म ‘रत्सासन के रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो फरवरी को देहरादून आ रहे हैं। वह 15 दिन तक अपनी इस फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में करेंगे।

बताते चलें कि फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कई स्कूलों के बच्चे भी भाग ले सकेंगे। इस संबंध में इंप्रेसंस ग्रुप के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी द्वारा बताया गया कि अक्षय कुमार सोमवार को शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी तथा फिल्म के प्रत्येक शार्ट के बाद सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो‘ की शूटिंग भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्माई गई। जनवरी 2021 में देहरादून ऋषिकेश टिहरी में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। बधाई 2 का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है। दर्शक अब इस फिल्म का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here