उत्तराखंड, अनिल कपूर और अनुपम खेर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अस्पताल

0
43

हरिद्वार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया अब ऋषभ पंत का हाल जानने बॉलीवुड के 2 बड़े सितारे अस्पताल पहुंच गए. अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही एक फैन के तौर पर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. इसके चलते देर से लोगों ने उन्हें पहचाना वही अस्पताल के स्टाफ ने भी उन्हे नही पहचाना

मिली जानकारी अनुसार कल देर रात दो फिल्मी सितारे पंत से मिलने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे वही दोनो ने मास्क लगे होने कारण दोनों को किसी ने नहीं पहचाना और पहुंचने के बाद दोनों ने अस्पताल के स्टाफ से ऋषभ पंत से मिलने की बात कही जब दोनो सितारों ने अपना मास्क उतारा तो अस्पताल के स्टाफ ने उनको पहचान लिया और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने के लिए कमरे में भेज दिया

ऋषभ पंत से मिलने के बाद अनिल कपूर और अनुपम खेर ने मीडिया को बताया कि “हम ऋषभ पंत से मिले, उनकी माता जी से भी मिले. और लोगों से ये अपील करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करे. “

क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को भयानक एक्सीडेंट हो गया था. ऋषभ अपनी मर्सडीज कार से घर जा रहे थे. अकेले ऋषभ खुद ही अपनी कार चला रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ और डिवाइडर से टकरा गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऋषभ पंत की कार में एक्सीडेंट के बाद आग लग गई थी. मौके पर मौजूद एक बस ड्राइवर ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया था.

दोनों ने मुलाकात कर उनका हाल जाना. साथ ही ऋषभ पंत की मां से भी मुलाकात की. ऋषभ के जल्द ही ठीक होने की दुआएं भी की जा रही हैं. ऋषभ के फैन्स भी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here