उत्तराखंड, अनिल कपूर के साथ बोनी कपूर पहुंचे परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल

0
12

हरिद्वार,बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर व जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर मंगलवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा आरती में प्रतिभाग किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती व साध्वी भगवती सरस्वती ने उन्हें पुष्प और रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर आशीर्वाद दिया।

इस पावन अवसर पर अनिल कपूर और बोनी कपूर ने अपने माता-पिता, सुरिंदर कपूर और निर्मल कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में जो भी मूल्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना है, वह उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिली है। उन्होंने परमार्थ निकेतन के आध्यात्मिक वातावरण को अत्यंत शांति और प्रेरणा देने वाला बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here