देहरादून के प्रेम नगर अस्पताल के ओपीडी के सामने घंटो से बैठे एक युवक ने बेंच पर ही दम तोड दिया आखिर कौन है जिमेदार इस गरीब कि मौत का समय पर क्यो नही मिला इलाज कहाँ गये थे डॉक्टर
मिलि जानकारी के अनुसार एक गरीब युवक को एक ऑटो चालक प्रेमनगर अस्पताल के ओपीडी के सामने छोड कर चला गया था बताया जा रहा है कि युवक का पर्च भी किसी और ने बनवाया था काफी देर होने के बाद जब मरीज नही हिला तो इसकी जानकारी बाहर के लोगो ने डाक्टर को दी अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक उमाशंकर कंडबाल का कहना है कि युवक कि मौत हार्ट अटेक से हुई है पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है शव को अपने कब्जे मे ले लिया है जांच के बाद आगे कि कार्रवाही कि जायेगी