देहरादून -:एक आईपीएस कि लडकी के परिचित लड़के को पुलिस चौकी बुलाकर बेहरमी से फट्टे से पिटाई कि गयी और तो और सिगरेट पीकर लड़के के शरीर पर दागी गयी ये केसा इंसाफ है घटना सोमवार कि बतायी जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के विजय पार्क निवासी छात्र अंगद अरोड़ा को किसी मामले में देहरादून की बिंदाल चौकी पर बुलाया वहां छात्र जब वहां पहुंचा तो एक आईपीएस ADG स्तर के अधिकारी ने छात्र के साथ बदसलूकी की। पहले तो उसे बेल्ट से पीटा गया। छात्र को अन्य तीन से चार पुलिसकर्मियों ने भी मारा। छात्र के पीठ पर मारे जाने के साफ निशान दिखाई दे रहे हैं।
अंगद अरोड़ा ने डीजीपी को लिखित मे शिकायत दर्ज करायी उसने बताया कि वो उसकी बेटी से दूर रहे नही तो उसको बलात्कार और कई चरस के केस मे फसा देगे घटना के बाद उक्त अधिकारी की बेटी उसके कजिन को फोन कर माफी मांग रही थी वही छात्र ने अपना मेडीकल भी कराया जिसकी रिपोट भी वहां दी गयी
छात्र के परिजनों ने इस मामले में DGP को तहरीर देने के अलावा मानवाधिकार आयोग भी जा रहे हैं।
उधर, दोषी पुलिस पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज को गई है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एस पी सिटी श्वेता चौबे मामले की जांच सौंपी है। ANI समाचार एजेंसी के अनुसार डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच सौंप दी गयी है।