आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने उत्तराखंड से लगातार अपने पद से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है वही आज भी हरिद्वार से महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और नरेंद्र नगर से प्रदेश सचिव पुष्पा रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया इस्तीफा का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन एक साथ चार इस्तीफे से पार्टी के बड़े पदाधिकारियों में खलबली मच गई है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी को अपना इस्तीफा भेजा है। इसके अलावा हेमा भंडारी और जिला संयुक्त सचिव कुर्बान अली, जिला सचिव चौधरी मुनीर आलम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

