उत्तराखंड, इनामी तांत्रिक गिरफ्तार तंत्र विद्या के लिए महिला बच्चे का करता था अपहरण

0
53

हरिद्वार, आज नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसमें यूपी के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है इस तांत्रिक के ऊपर ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 10,000 का ईनाम रखा हुआ था वहीं उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को यूपी के पुलिस के हवाले कर दिया

जबकि महिला और बच्चे की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है। झिझाना शामली यूपी निवासी मुमतीज ने झिझाना थाने में शिकायत दर्ज कर एक व्यक्ति पर तांत्रिक विद्या के नाम पर पत्नी और दस वर्षीय बेटे शिवा का अपहरण करने का आरोप लगाया था।

पुलिस को बताया कि तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर से 35 हजार की नगदी और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित कर तलाश शुरू की। सर्विलांस पर लोकेशन नैनीताल निकली। इसके बाद मंगलवार को यूपी पुलिस आरोपी की तलाश में नैनीताल पहुंची। जहां तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट और कांस्टेबल शिवराज राणा की मदद से क्षेत्र में आरोपित की तलाश में दबिश दी गई। पुलिस ने खोड़सभा चौकी चौसाना थाना झिझाना शामली यूपी निवासी जोनु पुत्र ऋषिपाल को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here