हरिद्वार,उत्तराखंड केटिहरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास एक यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उड़ीसा से बदरीनाथ धाम जा रही बस कुछ समय के लिए एक होटल पर खाना खाने के लिए रुकी थी। भोजन के बाद बस में केवल तीन यात्री चढ़े थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई।दुर्घटना में घायल हुए कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया गया है।