हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही आज फिर उत्तरकाशी में बादल फटने की सूचना मिल रही है जिसके बाद नदी नाले उफान पर है वही नाले का पानी घरों और दुकानों में घुस गया जिसके चलते घरों को खाली कर लोग बाहर चले गए
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार के स्योरी फल पट्टी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया। आधा दर्जन से भी अधिक भवनों में पानी भर गया है। देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कुछ दुपहिया वाहनों के बहने की भी सूचना है। एक कार भी मलबे में दब गई है। खतरे को देखते हुए कई लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।