लॉक डाउन के चलते पुलिस रही मुस्तैद लोग करोनो के कहर से डर रहे है वही कुछ दिन से आ रही शिकायत पर ऊधमसिहं नगर पुलिस कप्तान ने लिया बड़ा निर्णय दो एसआइ 6कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
मिलि जानकारी के अनुसार एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को शिकायत मिलि थी कि जसपुर कोतवाली जसपुर कोतवाली, बरहैनी व पतरामपुर चौकी में पुलिस की मनमानी चल रही है। कई मामलों में इनकी अपराधियों से संलिप्तता भी पाई गई है। शिकायत के बाद एसएसपी ने इसकी गोपनीय जांच शुरु कर दी थी जिसमे ये दोषी पाये गये जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू, पतरामपुर चौकी इंचार्ज बसन्त पंत व बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को लाइनहाजिर कर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। वहीं पुलिस लाइन से दीवान सिंह बिष्ट को पतरामपुर चौकी इंचार्ज व एडीटीएफ प्रभारी राजेश पांडे को एडीटीएफ के साथ ही कलकत्ता फार्म चौकी इंचार्ज बनाया गया है