हरीद्वार करोनो काल के चलते कई आईपीएस के तबादले कर दिए गए है ये तबादले उन अधिकारियों को कुंभ का इनाम दिया जा रहा है जो ड्यूटी पर रात दिन एक करके अपने फर्ज के खातिर एक पैर पर खड़े होकर खड़े करोनो से लडते हुए कुम्भ मेले को संपन्न कराया गया शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार हरिद्वार – रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह को मसूरी – देहरादून प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है ,जबकि अपर मेलाधिकारी रहे ललित नारायण मिश्रा को हरिद्वार – रुड़की विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।