हरिद्वार, उत्तराखंड मे लगातार करोनो के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही जो की सरकार और जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है वही सरकार ने 45साल से ऊपर के लोगो वैक्सीन लगवानी अनिवार्य कर दी गई है वही लोग वैक्सीन का प्रयोग कर भी रहे हैं उसके बावजूद भी मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है कहीं-कहीं तो डबल डोज के बाद भी दोनों पॉजिटिव पाए जा रहे हैं मरीज वही आज उत्तराखंड मे 748 मामले सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले देहरादून और हरिद्वार में पाए गए हैं
देहरादून 335
हरिद्वार 229
चंपावत 6
नैनीताल 22
अल्मोड़ा 13
बागेश्वर 9
चमोली 3
पौड़ी 30
पिथौरागढ़ 8
टिहरी गढ़वाल 18
उधम सिंह नगर 1
उत्तरकाशी 1