उत्तराखंड, करोनो के मरीजों की संख्या हुई 4964 वही 8लोगो की मौत

0
20

हरिद्वार, उत्तराखंड मे करोनो मरीजों का अकड़ा हर रोज रफ़्तार पकड़ रहा है वही अब तो मरने वालो की संख्या मे इजाफा हो रहा है वही आज प्रदेश मे 4964मरीज मिले है वही 8 मरीजों की मौत हो गई है

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज देहरादून में सबसे अधिक 1489 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, ऊधमसिंह नगर में 485 अल्मोड़ा में 261, पौड़ी 375, चमोली में 55, टिहरी में 120, बागेश्वर में 214, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 144, उत्तरकाशी में 75 और चंपावत में 279 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here