हरिद्वार, विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी में अंदर खाने सुरसुरा हाट की आवाज आनी शुरू हो गई थी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की हार के लिए कर्नल अजय कोठियाल को जिम्मेदार ठहराया हैजिसके बाद आज .कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को ‘आप’ से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद राजीनीति गलियारों में हलचल मच गई है
मिली जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 में कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा था।
कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, और वह हार गए थे। कर्नल कोठियाल का कहना है कि युवाओं, पूर्व सैनिकों की भावना को देखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। लेकिन, सूत्रों की बात मानें तो पार्टी के अंदर उन्हें साइडलाइन करने से वह काफी नाराज चल रहे थे। इसलिए आज कर्नल अजय कोठिया ने अपना इस्तीफा दे दिया है
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था। इस चुनाव में आप कुल 70 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। खुद कर्नल कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव हार गए थे।