हरिद्वार, आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास के लिए कुछ कर रहे थे जिसका पता चलते ही पुलिस ने कर्नल कोठियाल समेत सभी कार्यकर्ताओं को जनता कर लिया पुलिस लाइन ले गई फिलहाल, पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की जनता के प्रति अभद्र भाषा के विरोध में शुक्रवार को ये कूच आयोजित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार आज कर्नल अजय कोठियाल के साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुपचुप तरीके से सीएम आवास के लिए कुछ किया जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनकोराजभवन गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा कर आप कार्यकर्ताओं को रोका. जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक हुई कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि वह सीएम से पूछे जाते हैं आपको बिजली फ्री मिलती है आप के नेताओं को बिजली फ्री मिलती है तो उत्तराखंड की जनता क्यों नहीं फ्री मिलती इस दौरान आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बिजली फ्री की गारंटी के बाद बीजेपी में बौखलाहट हो गई. इसलिए अब बीजेपी प्रवक्ता सारी मर्यादा भूल कर उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता को भीखमंगा कह रही हैं. जिसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बुनियादी जरूरत बिजली, उत्तराखंड की जनता का हक है. इसको हम फ्री देने की बात कर रहे हैं, तो ये हमें भीखमंगा कह रहे हैं. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. आप उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को बुनियादी सुविधाएं फ्री मिलनी चाहिए. अगर ये सरकार नहीं देती तो हम हर कीमत पर इसको दिला कर रहेंगे काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद आप कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई. जिसमें आप नेता कर्नल कोठियाल, सह प्रभारी राजीव चौधरी, आप उपाध्यक्ष दीपक बाली, राजिया बेग, रविंद्र जुगरान, आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली, रविंद्र जुगरान, राजू मौर्य, योगेंद्र चौहान, भरत सिंह, उपमा अग्रवाल, सुधा पटवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे