उत्तराखंड, कर्फ्यू का फिर बदला समय जाने क्या है

0
392

हरिद्वार,उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने देर शाम नई एसओपी जारी की। एसओपी के अनुसार, अब अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। साथ हीं स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है। अब नाइट कर्फ्यू नौ बजे की जगह शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। साथ ही दिन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी संस्थान दोपहर दो बजे तक बंद हो जाएंगी। सभी शिक्षण संस्थान (Day-बोर्डिंग) पूरी तरह बंद रहेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई ही होगी। आदेश कल से अमल में आएंगे। अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेंगे

जिम-स्पा-स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। रेस्तरां-बार-सिनेमा हाल 50 फीसदी क्षमताओं के साथ खुलेंगे। रविवार को पूरा कर्फ़्यू रहेगा और बाकी छह दिन शाम 7 बजे से कर्फ़्यू होगा। आपदा प्रबंधन सचिव SA Murugesan ने `Newsspace’ से कहा कि शिक्षण संस्थान पहाड़ों और देहरादून के कालसी-चकराता के भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

शादियों के सीजन को देखते हुए शादी के कार्ड दिखने पर शादी समारोह से घर या गंतव्य तक आने-जाने की छूट रहेगी। सरकार का ये फैसला थोड़ा अजीब लग रहा कि बार-रेस्तरां तो आधी क्षमताओं के साथ खुलेंगे लेकिन शरीर को बीमारी-कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम बनाने वाले जिम को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

अब बाहर से उत्तराखंड आने वालों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। साथ ही RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट (72 घंट से अधिक पुराना न हो) साथ लाना होगा। जिलों में अधिकारियों-कार्मिकों के छुट्टियाँ निदेशालय स्वीकृत नहीं करेंगे। ये अधिकार DM को दिए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here