हरिद्वार, मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश हो रही है वही कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हो गई थी वही कल देर रात चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना है।तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
सूचना के अनुसार सगवाड़ा गांव का एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं. देर रात हुई इस घटना के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुए. बताया जा रहा है कि इस आपदा में जल संस्थान का दफ्तर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं