उत्तराखंड, कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ़ प्रदेशव्यापी आंदोलन जगह जगह फूके पुतले

0
25

हरिद्वार, काविड टीकाकरण फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस अपने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है कांग्रेस ने उपवास कार्यक्रम के बाद प्रदेशव्यापी रोडमैप तैयार कर लिया है। आज कांग्रेस ने प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया और प्रदर्शन किया वही पिरान कलियर मे कांग्रेसी विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा करण में फर्जीवाड़े को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करती है लेकिन कोरोना महामारी टेस्टिंग के चलते सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला कर लिया है वही विधायक का कहना है कि इस घोटाले की जांच हाई कोर्ट के किसी पूर्व जज द्वारा होनी चाहिएवही आज ऋषिकेश मे भी रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया।कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कुंभ मेले में बड़ा टेस्‍ट घोटाले से उत्तराखंड का नाम खराब हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान आगमन हुआ था। तब भी जहां उत्तराखंड के अन्य जिलों का अप्रैल माह में पाजिटिविटी रेट औसतन 14.2 प्रतिशत था वही हरिद्वार का पाजिटिविटी रेट औसतन 2.8 प्रतिशत था। इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए प्रदर्शन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, ललित मोहन मिश्र, नंदकिशोर जाटव अभिषेक शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, रुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here