हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अलग अलग तरीके से वोट मांगते नजर आ रहे हैं वही भरी सर्दी और ठंड के बीच बढ़ते चले जा रहे हैं सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। उधर, उत्तराखंड क्रांति दल को पीछे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी यहां तीसरी प्रमुख पार्टी के रूप में उभर रही है।
मिली जानकारी अनुसार 2017 के विधानसभा चुनाव में घनसाली सीट पर कांग्रेस के बागी के तौर पर लड़ने वाले भिलंगना के पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह पार्टी में लौट आए हैं जो कांग्रेस पार्टी से टिहरी जिले प्रत्याशी चुने गए हैं इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जनता से अपील कर रहे हैं कि भिखारी समझकर भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना।
उनका कहना है हम तो भिखारी हैं, जो जनता को रोज परेशान कर रहा है। मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी समझकर मुझे भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना। अब मैं शारिरिक रूप से थक चुका हूं। मुझे डेंगू हुआ कोरोना हुआ। आर्थिक परेशानी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं होगा तो मैं रावत जी (सहयोगी) से कह दूंगा कि मेरे घर पर एक बोरी चावल डाल दो।”