हरिद्वार,देहरादून स्थित चमन विाहर में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के ठिकानों पर ईडी की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह चार बजे ही ईडी की 18 गाड़ियां राजीव जैन के घर के बाहर पहुंच गई थी। इन 18 गाड़ियों के काफिले से ईडी और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची। ईडी की टीम राजीव जैन के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। कई दस्तावेज अब तक ईडी ने बरामद कर लिए हैं। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने इस छापेमारी के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है।