हरिद्वार,गौतम अदाणी-भाजपा गठजोड़ के भ्रष्टाचार व मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजभवन मार्च किया। राजपुर रोड पार्टी कार्यालय से नारेबाजी कारते हुए कांग्रेस हाथीबड़कला तक पहुंचे,जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिससे कांग्रेस नेताओं और पुलिस की तीखी झड़प हुई।पुलिस के साथ हाथापाई के दौरान मैं गिर गया, जिससे थोड़े समय के लिए मैं बेहोश हो गया।’
मीडिया से बातचीत करते समय माहरा को सांस लेने में थोड़ी समस्या हो रही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं। माहरा ने कहा, ‘चिंता वाली कोई बात नहीं है। अब मैं ठीक हूं।’ कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां ‘राजभवन कूच’ का आयोजन किया था।
प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई नेता शामिल हुए। माहरा ने आरोप लगाया कि मणिपुर ‘जल रहा है’, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां नहीं जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अदाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अदाणी के खिलाफ अमेरिका में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।