उत्तराखंड, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पहुंचे देहरादून

0
3

हरिद्वार,देहरादून में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार ने सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन भेजे जाने के बाद से कांग्रेस में आक्रोश है. रैली के दौरान कांग्रेस ने महंगाई, महिला अपराध, पेपर लीक, भर्ती घोटाला और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाए.प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सचिन पायलट समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने रैली में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं ने रैली स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था।रैली को प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सह प्रभारी सरदार परगट सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत समेत अन्य पार्टी नेता संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here