उत्तराखंड, कारोनो के मरीजो की सांख्य हुई 5890

0
45

हरिद्वार, कारोनो की दुसरी लहर से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तो आई कमी लेकिन आज मरने वालों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा 5890 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले लेकिन आज 180 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई।

वही 13 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण देहरादून में है जहां आज 2419 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले वही हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 चंपावत में 73 चमोली में 229 बागेश्वर में पांच और अल्मोड़ा में 80 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here