उत्तराखंड, कारोनो मरीजों मे आई कमी आज मिले 4785

0
25

हरिद्वार, कारोनो के मरीज मे लॉक डाउन के बाद से काफी गिरावट आई है जिसके चलते सरकार ने 18मई से 25मई तक का फिर से लॉक डाउन लगा दिया है उत्तराखण्ड में मंगलवार को राज्य में कोविड-19 से 79 मौतें हुई है। इसके साथ ही 4785 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 76232 हो गई है। जबकि 7019 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 17125 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 320 , बागेश्वर में 161 , चमोली में 195 , चंपावत में 124 , देहरादून में 1226 , हरिद्वार में 555 , नैनीताल में 442 , पौड़ी गढ़वाल में 509 ,पिथौरागढ़ में 118 ,रुद्रप्रयाग में 241 , टिहरी गढ़वाल में 348 , उधम सिंह नगर में 372 और उत्तरकाशी में 174 नए मामले सामने आए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here