उत्तराखंड, कार पर गिरी चट्टान चार की मौत दो घायल

0
34

हरिद्वार, पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण आज एक कार पर बड़ी चट्टान अचानक गिर गई जिस के बाद गाड़ी पलट कर भागीरथी नदी में जा गिरी, जिसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चल रहा है।

मिलि जानकारी अनुसार उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जा रही ईको वैन सैंज बिशनपुर के दुर्घटनाग्रस्त हुई। घटनास्थल के 15 मीटर दूर बकरी चुगा रहे उपरीकोट भराणगांव निवासी सत्येंद्र चौहान के अनुसार, पहाड़ी से भारी चट्टान गिर गई जिसके बाद कार चालक को संभलने तक का मौका नहीं मिला। कार सीधे 50 मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिरी। बोल्डर की चपेट आकर उसकी 13 बकरियां भी मर गईं।

मौके पर पहुंचे भटवाड़ी के प्रभारी तहसीलदार आरएस चौहान, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने कार को बीच नदी से किनारे निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here