हरिद्वार देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ है। जहां ऑल्टो कार में एक दंपति सवार थे, यह अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 55 वर्षीय माया राम सिंह पंवार पुत्र परम सिंह पंवार एलआईसी में चालक के पद पर कार्यरत थे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया। थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि कार चालक की मौत हो गई थी। बताया कि घायल महिला का उप जिला अस्पताल विकासनगर में उपचार चल है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।