किसानो की रैली को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जब किसानो को रोकने का प्रयास किया तो उस बात से नाराज किसानो ने पहले तो पुलिस नोक झोक की उसके बाद पुलिस के ऊपर ट्रक्टर चढ़ाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने 1600 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाजपुर से दिल्ली के लिये निकले किसानों को पुलिस ने दोराहा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। इस बात से नाराज होकर किसानो ने जमकर हंगामा किया और रास्ते पर लगी बैरिकेडिंग तोड़ डाली थीं और यूपी की ओर निकल गये थे। मामले में शनिवार को एसएसआई देवेंद्र गौरव की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। 1500 अज्ञात पर दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि 25 दिसंबर को बाजपुर और आसपास क्षेत्र के किसान संगठनों का कृषि बिल के विरोध के दिल्ली कूच क्रार्यक्रम प्रस्तावित था। कानून व्यवस्था बनाने के लिए दोराहा-स्वार बॉर्डर और अन्य थाना क्षेत्र के बॉर्डर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी।जिसके बाद इसमें कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए जिसके बाद पुलिस ने 1600लोगो पर इन धराओ मे मुकदमा दर्ज किया आईपीसी 147, 148, 332, 353, 188, 269 और 7 सीएलए एक्ट।