हरिद्वार, आज से सात साल पहले रुड़की मे हुए गैंगवार मे कुख्यात अपराधी सुनील राठी को कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की लाया गया जहाँ रुड़की कोर्ट मे पेश किया गया पांच अगस्त 2014 को शाम के समय रुड़की उपकारागार से कुख्यात चीनू पंडित की रिहाई के बाद बाहर एक ओर जहां उसके समर्थक जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कार सवार घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही चीनू और उसके समर्थक जेल से बाहर आए तो घात लगाए कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में कुख्यात सुनील राठी का नाम सामने आया था। इसी मामले में बृहस्पतिवार पेशी पर राठी को रुड़की कोर्ट लाया गया आरोप है कि सुनील राठी के इशारे पर अमित उर्फ भूरा ने साथियों को साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया था। सुनवाई के बाद एडीजे-द्वितीय की अदालत ने सात नवंबर की अगली तिथि निर्धारित की है। इस दौरान सुनील राठी की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी। भारी फोर्स के साथ उसे जेल से न्यायालय परिसर लाया गया। साथ ही कोर्ट में पेशी के बाद उसे तिहाड़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
वही इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की टीम सक्रिय रही थी। खुफिया विभाग के लोग भी आसपास कड़ी नजर रखे थे। किसी को भी सुनील राठी के पास फटकने नही दिया। सुनील राठी की रुड़की कोर्ट में कई सालों में पेशी हुई