हरिद्वार, उत्तराखंड में नवरात्रि के दिनों अक्षर देखा गया है कि कुट्टू का आटा खाने से कई व्यक्तियों की हालत गंभीर हो जाती है जिसके चलते उन्हें अस्पतले भर्ती कराया जाता है इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की आंख नहीं खुलती और हर बार जनता को इस लापरवाही का सामना करना पड़ता है वही आज फिर देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए जिसकी खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए वही सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दून अस्पताल में पहुंचे और मरीजों का हाल चाल पूछा
कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए डॉ रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया। लगातार कार्रवाई जारी है