हरिद्वार,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। उत्तराखंड भाजपा के कई नेताओं के असंतुष्ट सुर से पार्टी को चुनावी साल में फजीहत झेलनी पड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को ऐसे नेताओं पर सख्ती कर सकते हैं। शनिवार दोपहर भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री शाह की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, सांसद तीरथ रावत, माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत कोर कमेटी के अन्य सदस्य राजधानी पहुंच चुके हैं।
चुनावी कार्यक्रमों पर लगेगी मुहर
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे तय कर सकती है। विधानसभा क्षेत्रों में जातीय समीकरण का ख्याल रखते हुए इन क्षेत्रों में उन नेताओं के दौरे कराए जा सकते हैं, जिनका संबंधित क्षेत्रों की जनता पर प्रभाव भी पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में किसानों व ओबीसी जातियों जबकि पर्वतीय जिलों में पूर्व सैनिकों, युवाओं और महिलाओं पर प्रभाव छोड़ने वाले केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रमों पर मुहर लग सकती है।