हरिद्वार,केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। प्रदेश आगमन पर कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान ऋषिकेश जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री विनय रोहिला भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि, गांवों के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह सुखद है कि उत्तराखंड में सभी केंद्र सरकार की योजनाएं बेहतर तरीके से लागू की जा रही हैं।”बैठक में उत्तराखंड सरकार के कृषि, किसान कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा, शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून के बीजापुर स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में एक पौधा भी रोपा। उन्होंने बताया कि हर दिन एक पौधा लगाने के संकल्प के तहत यह वृक्षारोपण किया गया।इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के बावजूद बद्रीनाथ धाम पहुंचे और वहां देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर यात्रा मार्ग की सुविधाओं का निरीक्षण किया और यात्रियों से सीधे बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए हो रहे विकास कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे।