हरिद्वार, आज दोपहर के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है जबकि निचले मैदानी क्षेत्रों में चटक धूप खिली और लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हुआ वही मौसम ने फिर करवट बदली यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई। इसके साथ ही धामों में ठंड बढ़ गई है।
मिलि जानकारी अनुसार इस बार तो मई से ही उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी का माहौल बना हुआ है वही मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।