हरिद्वार, आज उत्तराखंड से बडी दर्दनाक खबर आ रही है जिसमे केदारनाथ धाम में हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी हादसे का शिकार हो गए। हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
मिलि जानकारी अनुसार एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक ने बताया कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के रोटर ब्लेड की रेंज में आने से एक शख्स की मौत हो गई। वही इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची SDRF ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बताया जा राहा है कि हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद ब्लेड बन्द नहीं किये गए थे। जिसके कारण सैनी की हेलीकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी। कम्पनी की यह भारी चूक मानी जा रही है। कुछ साल पहले भी एक हेली सर्विस के कर्मी की भी इसी तरह ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं