उत्तराखंड के आठ IPS अफसर को केंद्र ने एक साथ प्रतिनियुक्ति पर बुलाया

0
10

उत्तराखंड में पहली बार एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किए हैं।​ जिससे शासन से पुलिस महकमे में तक हलचल है। सूत्रों की मानें तो शासन की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चार अधिकारियों के नाम हटाने की गुजारिश भी की गई थी।

देहरादून उत्तराखंड कैडर के आठ IPS अधिकारियों की केंद्र में प्रति नियुक्ति के आदेश हैं- IPS अरुण मोहन जोशी IPS राजीव स्वरूप IPS मुख्तार मोहसिन IPS नीरू गर्ग IPS जन्मेजय खंडूरी IPS सेंथिल अबुदई IPS बरिंदरजीत सिंह IPS पी रेणुका देवी

अधिकारियों के जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की संभावना बन रही है. वरिष्ठ पदों पर नियुक्त अधिकारियों के स्थानांतरण और नई नियुक्तियों को लेकर विभाग में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इन खाली पदों को भरने के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति करेगी.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने वाले अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों में अपनी सेवाएं देते हैं, जिससे उनके कार्यक्षेत्र का विस्तार होता है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव मिलता है. यह न केवल उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य के लिए भी लाभकारी हो सकता है, क्योंकि ये अधिकारी वापस लौटकर अपने अनुभवों का उपयोग राज्य में कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here