हरिद्वार,उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने के बाद आज (बुधवार, 23 मार्च) राज्य में नई सरकार का गठन हुआ है। पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इससे पहले, प्रदेश को रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है।
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व कई वीवीआईपी की मौजूदगी में देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह पहली बार राजभवन से निकलकर परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। पुष्कर सिंह धामी के साथ आज आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिनमें पांच पुराने चेहरे हैं तो तीन नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य जहां बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार का भी हिस्सा रह चुके हैं, वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा और चंदन रामदास तीन नए चेहरे हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। सौरभ बहुगुणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे हैं।
उत्तराखंड पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के पद पर धामी की ताजपोशी की घोषणा के बाद से ही परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही थीं। धामी के खटीमा सीट से हारने के बाद से ही विधायकों के बीच सीएम बनने की लॉबिंग शुरू होने के साथ ही सीएम की रेस में विधायक दिल्ली दौड़ लगाते हुए दिखाए दिए