हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुऐ सडक हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वथ्य होने की कामना की। श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पीडितों की हर संभव मदद कर रहा है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
सांसद अनिल बलूनी ने भी दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा की जो भी घायल हैं उनका सही इलाज किया जा रहा हैं जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूँ