उत्तराखंड के सभी 13 ज़िलों से पहुँच रहे 7 वे रोवर्स रेंजर्स के बेसिक व एडवांस्ड कोर्स

0
11

हरिद्वार,चरित्र के बिना ज्ञान केवल मिठाई पर चढ़ी हुई चाँदी वर्क के समान है
प्रोफ़ेसर सतेन्द्र कुमार

भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड का सातवाँ रोवर्स रैंजर्स का बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में 1-7 मई 2025 में होने जा रहा है जिसके लिए सभी ज़िलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोफ़ेसर आ रहे हैं । जिसमें न्यूज़ का प्रभाव यह हुआ कि पिथौरागढ़ से भी दो प्रोफ़ेसर इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए पहुँच रहे हैं ।

प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार, स्टेट कोआर्डिनेटर व लीडर ऑफ़ द कोर्स रोवर स्काउट लीडर, ने बताया कि सबसे ज़्यादा हैं उत्तरकाशी ज़िले से 8 प्रोफ़ेसर, अल्मोड़ा से 4, देहरादून से 2, हरिद्वार से 3, टिहरी गढ़वाल से 3, चमोली से 3, बागेश्वर से 4, नैनीताल से 3, पौड़ी गढ़वाल से 1, रुद्रप्रयाग से 1, चम्पावत से 1, उधम सिंह नगर से 1, पिथौरागढ़ से 2 अर्थात कुल 36 प्रोफ़ेसर बेसिक एडवांस कोर्स के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है ।

हरिद्वार ज़िले के महाविद्यालयों से आने वाले प्रोफ़ेसर मे डॉ० आबिदा, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० रेणु देवी, देहरादून से डॉ० संगीता रावत, एडवोकेट प्रियंका मेहर, उत्तरकाशी से डॉ० तबस्सुम जहान, डॉ० आराधना राठौर, डॉ० सुनीता मेहता, डॉ० भागीरथी राणा, यशवंत सिंह, नरेंद्र कुमार जागीर, डॉ० आसिस नौटियाल, डॉ० अवधेश बिजल वान, पौड़ी गढ़वाल से डॉ० अरुण कुमार, टिहरी गढ़वाल से डॉ० नीलम, संदीप कुमार, डॉ० अनिल गुप्ता, रुद्रप्रयाग से परमजीत कुमार, चमोली से डॉ० शीतल देसवाल, डॉ० पुष्पा रानी, डॉ० हरिश्चंद्र रतूड़ी, अल्मोड़ा से डॉ० रागनी राघव, प्रीति साहा, डॉ० प्रभाकर त्यागी, डॉ०अमित कुमार, नैनीताल से डॉ० विद्या कुमारी, डॉ० जे पी त्यागी, डॉ० नीमा राणा, ऊधमसिंह नगर से डॉ० रजनी शर्मा, चम्पावत से डॉ० किरण बाली, आदि 36 प्रोफ़ेसर्स प्रदेश के अलग अलग महाविद्यालयों से प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं जिसमें बार बार न्यूज़ के कारण पिथौरागढ़ से भी एंट्री हो गई है ।

इनमें से बेसिक रोवर स्काउट लीडर में 17 व बेसिक रेंजर गाइड लीडर में 15 तथा एडवांस रेंजर के लिए 4 और एडवांस रोवर के लिए किसी ने भी अप्लाई नहीं किया है ।

लीडर ऑफ़ दी कोर्स – बेसिक रोवर, प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में अनुमान लगाना, गाँठे बंधन, स्काउट और धर्म, सर्व धर्म प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा, हाइक, ट्रैकिंग विजिल संस्कार आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी ।

राज्य मे रोवर्स सैक्सन के पहले लिडर ट्रेनर प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष, राजकीय आदर्श महाविद्यालय मीठीबेरी में कार्यरत हैं।

प्रो सत्येन्द्र ने बताया कि इस कोर्स को अशिष्ट करने के लिए स्टाफ़ रूप में डॉ० जगमोहन नेगी, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉ० अखिलेश्रर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, डॉ० विनोद कुमार, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर, मिस्टर मंगलसिंह गढ़वाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, श्रीमती गायत्री साहू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, एडवोकेट वीरेंद्र नेगी, डॉ० नीतू बलोनी, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर आदि पधार रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here