हरिद्वार, देहरादून के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे युवक पर आरोप है की उसने दुकानों मे घुस कर समान उठाया वही दुकानदारों से मारपीट की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से जा रहे थे बाजार में हंगामा बढ़ता देख बह भी वहां पहुंच गए जिसके बाद सिरफिरे युवक ने मंत्रि को पकड़ने का प्रयास किया इस दौरान उनके समर्थक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो राहा है
मिलि जानकारी अनुसार डाकरा बाजार में एक सिरफिरे युवक ने पहले दुकानों के अन्दर जाकर समान उठाया और उसके बाद दुकानदारों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी वहीं बाजार में हंगामा बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां पहुंच गए इस बीच युवक ने मंत्री को पकड़ने का प्रयास किया यह देख उनके समर्थक भड़क गए और उन्हें जमकर युवक की पिटाई कर दी इस दौरान मंत्री लोगों को रोकते हुए भी दिखाई दिए। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पता चला कि वह बिजनौर का रहने वाला है और एक ठेकेदार के यहां बिजली मिस्त्री है। वह बृहस्पतिवार शाम को ठेकेदार के यहां से भाग आया था। सुबह उसने एक डंडा उठाया और आसपास के लोगों को धमकाने लगा। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि उसके परिजनों को भी देहरादून बुला लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसे मानसिक बीमारी है। इसके कारण दौरे पड़ते हैं। उसका इलाज भी चल रहा है।