हरिद्वार,कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पतालों में कोरोना के लक्षणों से ग्रस्त रोगी की जांच अनिवार्य कर दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को मामले में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के बाद लोगों में चिंताएं बढ़ने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। कोरोना की रोकथाम के लिए अब सर्विलांस सिस्टम को सुधारा जा रहा हैं। इसके तहत अस्पताल में कोविड के लक्षण (सर्दी, जुकाम, बुखार) से ग्रस्त रोगी की अनिवार्य तौर पर जांच करने को कहा गया है।
सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी कोविड जांच केंद्रों में रैपिड व आरटीपीसीआर किट उपलब्ध कराई जाए। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखी जाए।बैठक में महानिदेशक चिकित्सा डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज शर्मा, दून मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. आरएस बिष्ट मौजूद रहे।