हरिद्वार,भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी का समारोह पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहा है। शादी में शामिल होने के लिए कई क्रिकेट सितारे और फिल्म जगत के लोग पहुंचे हैं।
दोपहर करीब ढाई बजे धोनी विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही उनके प्रशंसकों ने उनको घेर लिया। हालांकि धोनी ने किसी से भी कोई बात नहीं की। जिसके बाद वह ब्लैक रंग की कार में बैठकर रवाना हो गए। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अभी कुछ और क्रिकेटरों के भी एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। जहां से सभी लोग मसूरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं। उनकी बहन का नाम साक्षी पंत है,जो ऋषभ पंत की बड़ी बहन है। जिनकी शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है।दोनों लंबे समय से एक दूसरे से संपर्क में थे। इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी,साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह मसूरी के लिए रवाना हो चुके हैं।
शादी का फंक्शन मसूरी के एक पांच सितारा होटल में किया जा रहा है। शादी समारोह से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई है। यहां ऋषभ पंत ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी में खूब गुलाब उड़ाया।