हरिद्वार, चार धाम यात्रा अब जल्दी ही शुरू होने वाली है जिसके चलते प्रशासन और शासन ने अपनी कमर कस ली है अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विधिविधान से खुलेंगे कपाट। सचिव गंगोत्री धाम मंदिर समिति सुरेश सेमवाल ने दी जानकारी।
चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन की तिथि और समय निश्चित कर लिया गया है. समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया पंचांगों के अनुसार अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को शुक्ल पक्ष बैशाख को मां गंगा के कपाट 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. मां गंगा की विग्रह डोली शीतकाली प्रवास मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर में विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. मां गंगा विग्रह डोली पैदल करीब 15 किमी दूरी पर स्थिति भैरो घाटी में भैरव मंदिर पहुंचेगी.
इस साल चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं 2 मई 2025 को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे. फिर इसके बाद भक्तों के लिए बद्रीनाथ के द्वार 4 मई 2025 को खुलेंगे. उत्तराखंड में स्थिति इन चार धामों के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. आपको बता दें कि चार धाम की यात्रा 6 महीने तक चलती है इसके बाद फिर सभी मंदिरों के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं.